इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। दिल्ली और सूरत गुजरात में संपन्न अलग—अलग एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में जनपद के 3 सीनियर एथलीटों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया है। जनपद के मछलीशहर विकास खंड के डभिया ग्राम निवासी सीनियर मैराथन धावक सभाजीत यादव ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2025 में ओपन कटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है।सभाजीत के दो पुत्र रोहित यादव और रोहन यादव देश के अग्रणी जेवलिन थ्रोअर हैं। उधर सूरत स्थित वीर नर्मद साउथ गुजरात विश्वविद्यालय में आयोजित नेशनल मास्टर्स गेम्स चैंपियनशिप में बरसठी विकासखंड के अजित यादव ने लॉन्ग जंप में गोल्ड तथा हाई जंप और ट्रिपल जंप स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया है। मछलीशहर के वारी गांव निवासी एथलीट जिलाजीत यादव ने इसी प्रतियोगिता के डिस्कस थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक, गोला फेंक और हैमर थ्रो स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त कर अपना लोहा मनवाया है। जनपद के इन मास्टर एथलीट्स द्वारा पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के लिए मेडल जीते जा चुके हैं।खिलाडियों की इस सफलता पर उन्हें बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग सोशल मीडिया एवं दूरभाष पर बधाई और शुभकामना संदेश प्रेषित कर रहे हैं। जौनपुर मास्टर्स एथलेटिक्स के संरक्षक विकेश उपाध्याय, सिकंदर बहादुर मौर्य, विवेक यादव, अजहर रहमान, प्रकाश यादव, संतोष, राज बहादुर समाजसेवी, भयहारी मिश्रा, जितेंद्र कुमार, विजय यादव, लाल बहादुर बिंद, अलख नारायण मिश्र सहित बड़ी संख्या में लोगों इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।