इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील स्थित फरीदुल हक मेमोरियल पी.जी. कॉलेज तालीमाबाद सबरहद में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एक जनजागरूकता संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. तबरेज आलम ने किया। उन्होंने महिलाओं को साइबर क्राइम से बचाव व आत्मसुरक्षा के उपायों पर जागरूक किया। डॉ. अनामिका पांडेय ने महिलाओं के स्वास्थ्य व यौन रोगों से बचाव के उपाय बताये जबकि डॉ. अमित गुप्ता ने महिला आत्मनिर्भरता पर जोर दिया। डॉ. भास्कर तिवारी ने सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुये हेलमेट के प्रयोग की अपील किया। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं व छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. निजामुद्दीन, डॉ. शिव प्रसाद यादव, रियाज अहमद, ओम प्रकाश चौरसिया, मोहम्मद अदनान, अंतिमा यादव, निधि, नेहा, काजल, मोहम्मद शमी, नसीम, रोजी, सरफराज, भूमि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।