Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​रेलवे के जेई पद पर चयनित किये गये अनूप।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीबीगंज चौकी क्षेत्र के छभवाँ गांव निवासी अनूप सिंह पुत्र राजेश सिंह का भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर (जेई) पद पर चयन हुआ है। उन्हें राजस्थान के अजमेर जोन में तैनाती मिली है। बता दें कि अनूप ने अपनी हाईस्कूल की पढ़ाई श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर तथा श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान से इंटरमीडिएट की शिक्षा प्राप्त की। संत कबीर नगर से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया। वर्तमान में अनूप भोपाल से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक की पढ़ाई कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह सफलता उनके कठिन परिश्रम और निरंतर प्रयासों का परिणाम है। अनूप बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रहे हैं। चयन होने की सूचना मिलते ही प्रधानपति अशोक सिंह ने अनूप के घर पहुंचकर बधाई दिया।