Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : एएमयू ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन ने मरीजों में बांटे फल।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान के 208वें जन्मदिन पर ए.एम.यू ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन की जनपद इकाई ने ज़िला चिकित्सालय में मरीज़ों और उनके तीमारदारों को फल वितरित किया। साथ ही 9 पूर्व छात्रों ने रक्तदान करके सर सैय्यद अहमद खान को खिराज ए अक़ीदत पेश किया।इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सैफ़ हुसैन खान वरिष्ठ सर्जन ने कहा कि ज़िला अस्पताल में जो ग़रीब मरीज़ आते हैं, उनके लिये फ़ल वितरण का कार्यक्रम किया गया। साथ ही सदस्यों ने रक्तदान किया, क्योंकि इस समय डेंगू की बीमारी आने वाली है जिसके लिये प्लाज़्मा, प्लेट लेट, रक्त की आवश्यकता होती है, इसके लिये हमारी एसोसिएशन काफ़ी सक्रिय है।इस अवसर पर महासचिव शाहनवाज़ मंज़ूर, डॉ. फ़हीम खान, डॉ. मोहम्मद फ़ैज़, इं. क़ाज़ी फ़ैज़ अहमद, असलम इंजीनियर, शब्बीर क़ादरी, आबिद, हनीफ़ अंसारी, ख़ुर्शीद, मोहम्मद एहसान, आरिफ़ अब्बास, मोहम्मद साकिब, डॉ साजिद शेरवानी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।