इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
चन्दवक, जौनपुर। छठ महानपर्व को देखते हुए प्रदेश सरकार सभी घाटों की साफ सफाई के निर्देश दिए हैं। प्रदेश सरकार के आदेशों की धज्जियां कैसे उड़ाई जाती है, इसका जीता जगता उदाहरण चंदवक गोमती घाट पर देखा गया। आरोप है कि गोमती घाट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है और सफाईकर्मी नदारत है। ऐसे में अखिल भारतीय सेवा संगठन आगे आकर बीड़ा उठाया और युद्ध स्तर पर साथियों के साथ मिलकर घाट ही नहीं, बल्कि चंदवक बाजार में बजबजाती नालियों को जेसीबी और फावड़े के माध्यम से सफाई कर मानवता की मिसाल पेश की जिसकी चहुंओर चर्चा का विषय बना हुआ है।इस बाबत संगठन के सूर्य प्रकाश सेठ ने बताया कि गोमती घाट में लोगों का हुजूम लगता है। ऐसे में यहां की साफ सफाई का ना होना लोगों के लिए मुसीबत बन सकता है जिसे देखते हुए संगठन की बैठक बुलाई गई। सबकी सहमति मिलने के बाद लगभग 3 दिनों से हम लोग लगातार सफाई कर घाट को चमकाने का काम किये। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य विरेंद्र जोशी, बंटी वर्मा, लव कुमार सिंह, जिला पंचायत प्रतिनिधि श्रवण यादव, अभिषेक यादव, गोलू यादव, केडी सोनकर, आदित्य मौर्या, मोनू मैजिक, जैद अंसारी के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।