इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पक्का पोखरा रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पॉइंट्स मैन ठाकुर प्रसाद द्वारा सूचना दी गई कि पोल नंबर 861/8-9 के निकट हादसा हुआ है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया और पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को मर्चरी हाउस भेज दिया। पुलिस मृतक फोटो और पहनावे के आधार पर पहचान कराने की कवायद में जुटी रही। पैर बुरी तरह से जख्मी होने पर प्रथम दृष्टया ट्रेन से गिरकर हुई मौत प्रतीत होती है।