हक़ की ज़बरदस्त वर्ड-ऑफ-माउथ सफलता के बाद सुपर्ण एस वर्मा अब हर बड़े प्रोडक्शन हाउस की नज़र में हैं. फ़िल्म की तूफ़ानी रन ने न सिर्फ़ उनकी अनोखी कहानी कहने की आवाज़ को और मज़बूत किया, बल्कि पूरे इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. फ़िल्म में अपनी जिंदगी, हुनर और सच्चाई उड़ेल देने वाले सुपर्ण एस वर्मा अब उस तेज़ रफ़्तार इंडस्ट्री वेव के सेंटर में हैं—जहाँ बड़े बैनर, टॉप प्रोड्यूसर्स और एक्टर खुद उनसे मीटिंग की खिड़कियां माँग रहे हैं.
इंडस्ट्री की गलियों में चर्चा है कि पिछले कुछ दिनों में ही कई टॉप-टियर स्टूडियोज़ और बिग-बजट प्रोडक्शन हाउस उनसे बातचीत शुरू कर चुके हैं. हाई-लेवल मीटिंग्स, नैरेशन, और ए-लिस्ट एक्टर्स के साथ एक्सप्लोरेटरी चर्चाएं तेज़ी से चल रही हैं—वो वाली मूवमेंट, जो दिखाती है कि एक फ़िल्ममेकर अब इंडस्ट्री की 'बड़ी लीग' में एंट्री मार रहा है.
एक इंडस्ट्री सोर्स के मुताबिक, "हक़ की सफलता के बाद सुपर्ण एस वर्मा हर बड़े प्रोड्यूसर की लिस्ट में टॉप पर हैं. वो लगातार टॉप स्टूडियोज़ और बड़े एक्टर्स से मिल रहे हैं. इंडस्ट्री जानती है कि उनके काम में इमोशनल गहराई और कमर्शियल दम—दोनों का जबरदस्त मेल है. सबको बेसब्री से इंतज़ार है कि उनका अगला प्रोजेक्ट क्या होगा. चर्चा ये है कि सुपर्ण एस वर्मा ने कुछ बहुत ताक़तवर तलाश लिया है, और अब वो उसे इससे भी बड़ी और महत्वाकांक्षी फ़िल्म में ढालने वाले हैं. उन्हें जो ऑफ़र मिल रहे हैं, वो पहले से कहीं ज़्यादा बड़े स्केल पर हैं—और इंडस्ट्री के सबसे तेज़ दिमाग़ उनके साथ काम करना चाहते हैं."
