Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Entertainment News : एयरपोर्ट पर मुन्नावर फ़ारूक़ी संग पैप्स ने मनाई फ़र्स्ट कॉपी 2 की सुपरहिट पार्टी!

फ़र्स्ट कॉपी 2 ने इंटरनेट पर आते ही हंगामा मचा दिया—सीधे ऑरमैक्स की ओरिजिनल फ़िक्शन लिस्ट में शिखर पर और व्यूज़ में तूफ़ानी उछाल! फैंस तो अरिफ़ भाई को OTT की दुनिया का सबसे मज़ेदार एंटी-हीरो बता रहे हैं. और इस पूरी तूफ़ानी क़ामयाबी के सेंटर में हैं मुन्नावर फ़ारूक़ी—जिनके परफ़ॉर्मेंस ने लोगों को इतना पकड़ लिया कि अब लोग मुन्नावर नहीं, अरिफ़ भाई बोलकर पुकार रहे हैं—वो शातिर, स्मार्ट और सुपर-स्वैगी पायरेसी किंग!

आज मुन्नावर का क्रेज़ एक और लेवल पर पहुंच गया.

जैसे ही वो एयरपोर्ट की तरफ बढ़े, पैप्स कैमरों के साथ-साथ केक भी लेकर पहुंच गए—फ़र्स्ट कॉपी 2 की गूंजती सफलता पर अपना तहेदिल से मुबारक़बाद देने. ये सरप्राइज़ देखकर मुन्नावर सच में हैरान रह गए—वो कम ही होता है कि ये तेज़ दिमाग़ वाला स्टार कुछ पल के लिए चुप पड़ जाए. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियोज़ में दिखता है कि पैप्स "अरिफ़ भाई! अरिफ़ भाई!" चिल्लाते हुए उन्हें केक देते हैं. मुन्नावर हंसते, शुक्रिया करते और केक पैप्स को खिलाते नज़र आते हैं, फिर एयरपोर्ट गेट की ओर बढ़ते हैं.

सीरीज़ की इस बड़ी जीत के बाद अब वो अपने अगले शो अंगाडिया के स्ट्रीम होने का इंतज़ार कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ महेश मांजरेकर भी नज़र आएंगे.