Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : प्रदेशस्तरीय जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का जनपदीय ट्रायल 10 को।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सिद्दीकपुर, जौनपुर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में खेल विभाग उ0प्र0 एवं उ0प्र0 एथलेटिक्स संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक/बालिका (अण्डर-20) एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 14 नवम्बर तक वाराणसी में होगा। उक्त के क्रम में जौनपुर के जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण 10 नवम्बर को पूर्वान्ह 10 बजे से इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा। जनपद स्तर पर चयनित जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स खिलाड़ी ही 11 नवम्बर को आयोजित मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स, जो डॉ0 सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा वाराणसी में प्रातः 10 बजे से किया जायेगा, में प्रतिभाग करेंगे। मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स उपरान्त मण्डल की टीम का गठन किया जायेगा। मण्डल स्तरीय टीम ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र फोटो सहित तथा आयु प्रमाण-पत्र प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित तथा आधार कार्ड के साथ हाईस्कूल अंक पत्र की छायाप्रति साथ लेकर जनपदीय चयन/परीक्षण में प्रतिभाग कर सकते हैं। जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स हेतु खिलाड़ियों का जन्म 30.04.2005 से 30.04.2009 के मध्य होना अनिवार्य है। इवेन्ट इस प्रकार है- 100 मी0, 300 मी0, 800 मी0, 2000 मी0, 80 मी0 हर्डल, हाई जम्प, लांग जम्प, शाट पुट, डिसकस थ्रो, जेवलिन थ्रो, मीडले रिले-बालक एवं बालिका वर्ग तथा हैमर थ्रो/5000 मी0 रेस (केवल बालक हेतु) व 3000 मी0 रेस वाक (केवल बालिका हेतु) है।