Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 350 मरीज का हुआ उपचार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

शाहगंज, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। मरीजों की जांच करके उन्हें जागरुक करते हुए दवा दी गई। लोगों को स्वास्थ्य सुधार एवं बचाव के संबंध में सलाह दी गई।इस मौके पर अधीक्षक डॉ. रफीक फारूकी ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 350 मरीजों का इलाज किया गया। इसमें करीब 50 मानसिक रोग से संबंधित मरीजों को चिन्हित करते हुए उपचार किया गया। इस दौरान 5 दिव्यांगों का प्रमाण पत्र ऑनलाइन कराकर दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए अग्रसारित किया गया। उन्होंने आम जनमानस को जागरुक करते हुए कहा कि मानसिक रोग लाइलाज नहीं है। इसका इलाज पूरी तरह से संभव है। समय से यदि इसका इलाज कराया जाए तो यह ठीक हो सकता है। इसके लिए लोगों को झाड़-फूंक के चक्कर में पड़कर समय नष्ट न करें।उन्होंने बताया कि महीने के प्रथम बृहस्पतिवार को यह चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाता है। लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेना चाहिए। शिविर में जनपद स्तरीय चिकित्सकों में मनोचिकित्सक डॉ. दिलीप चौरसिया एवं मनो परीक्षण अधिकारी राम प्रकाश पाल, समाजसेवी विकास सिंह, डॉ राहुल वर्मा, डॉ राकेश कुमार, डॉ हरिओम मोर्य, डॉ संजीव यादव, डॉ आरबी यादव, डॉ आशीष यादव, डॉ अभिषेक रावत, डॉ जमालुद्दीन, डॉ. आकांक्षा सिंह, डॉ नीतू शुक्ला, फार्मासिस्ट गिरीश यादव, कनिष्ठ लिपिक अमित बाजपेई आदि लोगों ने सहयोग किया।