इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बौलिया घास मंडी स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में देव दीपावली का भव्य आयोजन किया गया जहां 21 हजार दीपों से पूरा मंदिर परिसर आलोकित हो उठा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान रहे।मंदिर के महंत धीरज दास के नेतृत्व में दीप प्रज्ज्वलन कर दीपोत्सव का शुभारंभ किया गया। घाटों पर दीपों की आकर्षक सजावट ब्राइट करियर क्लासेस के छात्र-छात्राओं द्वारा की गई जिसने सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर विधायक रमेश सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारी संस्कृति की पहचान हैं और इन्हें निरंतर आयोजित किया जाना चाहिए, ताकि नई पीढ़ी हमारे परंपरागत त्यौहारों से जुड़ सके। भजन संध्या ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।इस अवसर पर वेद प्रकाश जायसवाल जिला सोशल मीडिया प्रभारी, बाबा बालक दास, दीपक राय, मनोज सेठ, बबलू जायसवाल, आलोक राय, अभिषेक जायसवाल, नम्रता बरनवाल, सीमा बरनवाल, रचना जायसवाल, स्वाति अग्रहरि, रूबी जायसवाल, अनुपमा मोदनवाल, रीता जायसवाल, एवं सीमा जायसवाल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमित राय ने किया। अंत में वेद प्रकाश जायसवाल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।