Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के बहरीपुर गांव में आयोजित अखिल भारतीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में कालू पहलवान नई बाजार ने प्रयागराज के अभिषेक पहलवान को कुछ मिनट में ही आसमान दिखा दिया। एक और अहम कुश्ती में लालू यादव बहरीपुर ने अजय पहलवान मिर्जापुर को चित कर दिया। महिला पहलवान मानसी ने अंशिका को आसमान दिखाया। लकी पहलवान बहरीपुर ने विष्णु पहलवान चौकियां को हराया। मदन सरैया ने आकाश पहलवान बहरीपुर को पलभर में चित कर दिया। दंगल के रेफरी विनोद पहलवान, अशोक पहलवान तथा लल्लन पहलवान रहे।प्रतियोगिता में बतौर अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आलोक चौबे, लाल बहादुर यादव, राजेन्द्र यादव टाइगर ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती की शुरूआत कराया। आयोजक राजाराम उस्ताद, दयाराम उस्ताद, नीरज, राम आसरे आदि ने कुश्ती को सम्पन्न कराया।ज्ञात हो यह कुश्ती दंगल प्रतियोगिता जनपद की बड़ी प्रतियोगिता मानी जाती है। इस अवसर पर अनिल पाठक, बेचन यादव, मेलहन पहलवान, हरेंद्र प्रताप यादव प्रधान लकठेपुर मामपुर, राजकुमार प्रधान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।