Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : Fake Document बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी लंबे समय से नकली ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, आधार कार्ड, फिटनेस प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड और श्रम कार्ड बनाकर मोटी कमाई कर रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से कंप्यूटर, सीपीयू, मोबाइल फोन और नकदी बरामद किया है।जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने मोहल्ला ओलंदगंज के पास दो संदिग्ध युवकों को रोका। उनसे पूछताछ और तलाशी के दौरान फर्जी दस्तावेज़ बनाने में उपयोग होने वाला उपकरण मिलने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।पुलिस ने इनके पास से एक कंप्यूटर, एक सीपीयू, दो मोबाइल फोन, 4 हजार रुपये नकद और फर्जी दस्तावेज़ संबंधी कागजात बरामद किए। मामले में थाना नगर कोतवाली में बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस का कहना है कि फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने का यह नेटवर्क काफी समय से सक्रिय था। गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।