इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। श्री बजरंग घाट दुर्गा पूजा समिति ताड़तला की बैठक महासचिव प्रिन्स सेठ के ताड़तला स्थित आवास पर संरक्षक अशोक सेठ एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 7 दिसम्बर को सामाजिक संस्था जेब्रा द्वारा आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह एवं दहेज उन्मूलन पर चर्चा की गयी। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि जेब्रा द्वारा कराए जा रहे इस पावन अनुष्ठान का समिति द्वारा पूर्ण रूप से समर्थन किया जाएगा एवं इसको सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।इस मौके पर समिति के संरक्षकगणों सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये उक्त आयोजन की सराहना करते हुये कहा इस तरह के आयोजन में सर्वसमाज को आगे आकर सहभागिता निभानी चाहिए जिससे असहाय और जरूरतमंद लोगों का सहयोग हो सके। वक्ताओं ने आम जनमानस से भी जेब्रा फाउंडेशन के इस महाअभियान में सहयोग करने की अपील किया।बैठक को विष्णु सेठ सभासद, अभिनव सेठ, अर्जुन सेठ, सौरभ सेठ, रोहित सेठ, सोनू सेठ आदि लोगो ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर आशीष बोस, राकेश सेठ, निमई सांसमल, दिलीप सेठ, संदीप सेठ, विशाल खत्री, अजय शर्मा, सक्षम सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।