Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​प्रेम-प्रसंग में गला रेत कर युवती की हत्या।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर ग्राम सभा में मंगलवार की रात घर से महज कुछ ही दूरी पर युवती की प्रेम-प्रसंग के विवाद में युवक ने गला काटकर हत्या कर दी। आपको बता दें कि सुल्तानपुर ग्राम सभा निवासी बृजभूषण गौतम की 22 वर्षीय बेटी रुचि गौतम रोशनी मंगलवार की देर शाम करीब 8:30 बजे शौच करने के लिए घर के पीछे गई हुई थी। जब युवती को घर वापसी में देरी होने लगी तो युवती की छोटी बहन स्वाती उसे ढूंढने गई तो देखा की ग्राम सभा नरहरपुर निवासी अमित सरोज पुत्र अशोक सरोज घर से महज कुछ ही दूरी पर धान के खेत में धारदार हथियार से गला काट रहा था। इतने में स्वाती घबराते हुए अपने घर आकर परिवार वालों को सारी बात बताई तो घर वाले घटना स्थल की तरफ दौड़े तो देखें की युवती का गला कटा हुआ था और युवती की मौत हो चुकी थी।युवती का शव देखकर घर वाले घबरा गए तथा स्वजनों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने थाना सुजानगंज पर घटना की सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष सुजानगंज घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के थाने की पुलिस के साथ एसपी जौनपुर डॉ. कौस्तुभ भी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। हर संभव मदद का आश्वासन दिया। फॉरेंसिक टीम भी रात को घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा करने के प्रयास में जुटी रही।वहीं मृतिका की छोटी बहन स्वाती ने बताया कि अमित और उसकी बहन रुचि के साथ कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतका की शादी की बात जब घर पर होती थी तो मृतका का प्रेमी जान से मारने की धमकी देता था। मृतका छह बहन, एक भाई में चौथे नंबर पर थी तथा मृतका अभी अविवाहित थी। इस संदर्भ में विकास कुमार द्वारा थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि अमित सरोज पुत्र अशोक सरोज निवासी नरहरपुर ने हमारे बहन को प्रेम प्रसंग में फांस कर गला काटते हुए हत्या कर दी है।थानाध्यक्ष सुजानगंज फूलचंद पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। घटना के शक के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।