Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​मेरी मुस्कान: बाल अधिकारों के महत्व व पालन की आवश्यकता पर दिया गया जोर।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बराई गांव में आस्था महिला एवं बाल विकास संस्था के अंतर्गत संचालित प्रोजेक्ट "मेरी मुस्कान" की टीम द्वारा मुसहर समुदाय के बच्चों के साथ बाल दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। बच्चों को उनके अधिकारों शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सहभागिता के बारे में सरल एवं रोचक तरीके से जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों ने कविता, गीत सहित अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में प्रतिभाग कर अपने भावों को अभिव्यक्त किया। वहीं टीम सदस्यों ने बच्चों के साथ संवादात्मक गतिविधियाँ संचालित कर बाल अधिकारों के महत्व और उनके पालन की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया।साथ ही ग्राम पंचायत बोझवा, कन्हिपुर, नाउपुर भाट बस्ती में किशोरियों द्वारा दीवाल लेखन के माध्यम से जागरूक करके बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।उपस्थित लोगों ने संस्था के प्रयासों की सराहना किया। प्रोजेक्ट टीम ने बताया कि "मेरी मुस्कान" का उद्देश्य समाज के हाशिए पर बसे समुदायों के बच्चों को जागरूक, सशक्त और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।