इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कुसरना गांव से एक हृदय विदारक घटना ने सभी के दिल को झकझोर कर रख दिया और शादी की खुशियां मातम में बदल गई। 24 वर्ष के होने वाले दूल्हे नागेश पुत्र सहदेव का एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हो गया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।विदित हो कि नागेश पुत्र सहदेव किस्त का पैसे चुकाने के लिए 7 नवम्बर को बाइक से बकुलियां बाजार के एटीएम में रूपये निकालने जा रहे थे, उसी दौरान पार्वती पब्लिक स्कूल के पास एक अज्ञात वाहन के धक्के से नागेश गंभीर रूप से घायल हो गये जिनको इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान गुरूवार की रात नागेश की मौत हो गयी।नागेश की शादी 16 नवम्बर को पेसारा गांव में तय थी। शुक्रवार को हल्दी माड़व की रस्म थी पूरा परिवार हल्दी माड़व की तैयारी में जुटा हुआ था कि गुरुवार की रात मौत की खबर सुन परिवार ही नहीं पूरे गांव मे दुखद माहौल बन गया। वहीं पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। मृतक अपने पिता की तीन सन्तानों में दूसरे नम्बर पर था।