जौनपुर। मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती पर एमएआईएनयू हाईस्कूल में कार्यक्रम हुआ जिसके मुख्य अतिथि हाजी इमरान खान उर्फ़ बकरीदू ने कहा कि मौलाना आज़ाद ने देश की आज़ादी और शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया, वह हमेशा प्रेरणादायक रहेगा। उन्होंने छात्रों से मौलाना आज़ाद के जीवन से सीख लेने और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर नेहाल अहमद, मोहम्मद इरशाद, रशीद अहमद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मदरसे के शिक्षकों ने किया। अंत में देश की तरक्की और अमन-चैन के लिए दुआ की गयी।