इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सिद्दीकपुर, जौनपुर। आज से लगभग 22 वर्ष पूर्व कानपुर से प्रारम्भ हुआ देहदान का अभियान अब प्रदेश के अधिकांश जिलों में अपना विस्तार करने के बाद अब जौनपुर में देहदान की अलख जगाने की तैयारी में है। इसी सन्दर्भ में देहदान पत्रकार वार्ता एवं जागरूकता सेमिनार का आयोजन स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज में किया गया।समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो0 आरबी कमल ने किया जहां मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर से आये देहदान अभियान प्रमुख मनोज सेंगर एवं माधवी सेंगर ने बताया कि 15 नवम्बर 2003 को तत्कालीन राज्यपाल उत्तर प्रदेश आचार्य विष्णुकान्त शास्त्री के आग्रह पर कानपुर के जे०के० कालोनी जाजमऊ स्थित एक कमरे में परिवार के 7 सदस्यों द्वारा देहदान संकल्प से प्रारम्भ हुआ अभियान अब युग दधीचि देहदान अभियान के रूप में पूरे प्रदेश के दर्जनों राजकीय मेडिकल कालेजों को अब तक 308 मृत देहदान कर चुका है। इसमें एम्स रायबरेली और एम्स गोरखपुर भी शामिल हैं। 4000 से अधिक लोगों ने देहदान संकल्प पत्र भर कर दिए हैं। किसी संकल्पकर्ता का निधन होने पर उसके मृत शरीर को पूरे सम्मान के साथ मेडिकल कॉलेज लाया जाता है। यहां पर प्रार्थना, पुष्पांजलि एवं मंत्र पाठ करते हुए देह को एनाटॉमी विभाग को सौंप दिया जाता है। इसके बाद उस व्यक्ति के समस्त धार्मिक संस्कार वैदिक रीति से संस्था कानपुर में सम्पन्न कराती है।इस अवसर पर अभियान प्रमुख मनोज सेंगर, महासचिव माधवी सेंगर, डीन अकादमिक प्रो. तबस्सुम यासमीन, उप प्रधानाचार्य प्रो. आशीष यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एए जाफरी, प्रो. उमेश सरोज, डा0 साधना अजय, डॉ विनोद कुमार, डा0 अरविंद पटेल, डा0 सरिता पाण्डेय, डा0 राजश्री यादव, डा0 अचल सिंह, डा0 हमजा अंसारी, डॉ0 नवीन कुमार, डा0 संजीव यादव, डा0 ममता, डा0 स्वाति विश्वकर्मा, डॉ प्रीति विश्वकर्मा, डा0 आशुतोष सिंह, डा0 अलीशा अंजुम, डा0 रेनू, डा0 पंकज, डॉ जयंत शर्मा, डॉ संदीप के साथ एनाटमी विभाग से डा. अर्चना चौधरी, डॉ. प्रियंका सिंह सहित एमबीबीएस छात्र/छात्राएं आदि उपस्थित रहे।