इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मुफ्तीगंज, जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने शुक्रवार को दोपहर स्थानीय ब्लाक का निरीक्षण किया। इस दौरान ब्लाक परिसर में निर्माणाधीन सभागार को यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए खंड विकास अधिकारी अस्मिता सेन को निर्देशित किये। कार्यालय में निर्वाचन से संबंधित फीडिंग कार्य चल रहा था।जन्म मृत्यु पंजीयन प्रमाण पत्र जारी करने में एक भी आवेदन की पेन्डेसी न हो, उसे जारी करने के लिए निर्देशित किया।ब्लाक के नैपुरा ग्राम निवासी संदीप पुत्र शेखर को मृत्यु प्रमाण पत्र 4 मिनट में जारी कर जिलाधिकरी ने स्वयं प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए मातहतों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में देरी पर जिम्मेदार पर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया। कार्यालय की स्वचछता एवं सुंदरता की सराहना किये।जिलाधिकारी ने मतदाता सूची पुनर्रीक्षण करते हुए इटैली बाजार में बीएलओ को पंचायत निर्वाचन से संबंधित जानकारी दिया। ग्रामवासियों को भी मतदाता सूची को अपडेट कराने में सहयोग करने के लिए अपील किया। जिलाधिकारी को ब्लाक परिसर में प्रवेश पर आचार्य ऋषिकेश त्रिपाठी ने स्वस्ति वाचन से स्वागत किया। जिलाधिकारी ने अंगवस्त्रम भेंट कर आचार्य का स्वागत किया।इस अवसर पर एसडीएम केराकत शैलेन्द्र कुमार, बीडीओ अस्मिता सेन, एडीओ पंचायत रजनीश पाण्डेय, एडीओ आईएसबी फूलचंद कन्नौजिया, सचिव अनूप दीक्षित, सुरेश कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह, रचित कपूर सहित सभी तमाम ब्लाक कर्मी उपस्थित रहे।