इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय शाहगंज क्षेत्र के नूरजहां गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल इमरानगंज में शनिवार को मिशन शक्ति फेज-5 के तहत एंटी रोमियो टीम ने बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान पुलिस टीम ने छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़े प्रमुख हेल्पलाइन नंबरों— पुलिस आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा 102, 108, वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वीमेन हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 और साइबर अपराध शिकायत नंबर 1930 की जानकारी दिया।टीम ने मिशन शक्ति अभियान के तहत सरकार द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं— विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और नशा मुक्ति भारत अभियान के लाभों से भी छात्राओं को अवगत कराया। महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि आत्मरक्षा और जागरूकता ही किसी भी महिला की सबसे बड़ी ताकत है। साथ ही मनचलों को मौके पर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।इसी क्रम में ईडेन कॉलेज इमरानगंज और आर.के. इंस्टीट्यूट मेडिकल कॉलेज फैजाबाद रोड पर भी मिशन शक्ति टीम ने छात्रों से संवाद किया। आर.के. इंस्टीट्यूट के छात्रों ने मिशन शक्ति अभियान से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे— जैसे साइबर बुलिंग पर कार्रवाई कैसे की जाए, सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियों से निपटने का कानूनी तरीका क्या है और छात्राएं किसी उत्पीड़न की स्थिति में सीधे पुलिस तक कैसे पहुंचें। पुलिस अधिकारियों ने उनके सभी सवालों के सरल और व्यावहारिक जवाब दिये जिससे छात्र-छात्राएं बेहद संतुष्ट और प्रेरित दिखे।छात्राओं ने शासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मिशन शक्ति अभियान से उन्हें न केवल सुरक्षा की जानकारी मिली, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ा है। विद्यालय प्रशासन ने भी पुलिस विभाग के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिये, ताकि युवा वर्ग कानून की जानकारी के साथ अपने अधिकारों के प्रति सजग रह सके।