इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव विनय जायसवाल ने संगठन के साथियों के साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को पत्र दिया। साथ ही मांग किया कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले के पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी करें जिससे उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ के प्रतिनिधि जुड़कर वैकल्पिक सहयोगिक रूप में कार्य कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य ही शासन प्रशासन के साथ मिलकर काम करना है। मानवाधिकार संगठन भारत सरकार से पंजीकृत संगठन है। जनहित के क्षेत्र में कई कार्य मानव अधिकार संगठन द्वारा संपूर्ण उत्तर प्रदेश में किया गया है और आगे भी किया जाएगा। कोई भी समस्या प्रशासन के पास आती है तो जल्द से जल्द उस समस्या का निस्तारण किया जाय। इससे फरियादियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े जिससे प्रशासन पर लोगों का विश्वास भी बना रहे।ज्ञापन देने वालों में राज जायसवाल, अखिलेश अग्रहरि, मनीष सिंह, मोती लाल सोनी, रितेश मोदनवाल, अलख निरंजन गौतम, मुकेश यादव, चंद्रेश जायसवाल, गौरव सिंह, संदीप यादव, सचिन सिंह, रनवीर सिंह, रविश यादव, राजेश यादव, अनुराग गुप्ता, आशीष सोनी, पीयूष, सुनील कश्यप सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।