Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​सफलता न मिले तो तारीख बदलें, लक्ष्य नहीं: थानाध्यक्ष

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के विशुनपुर (लेवरूवा) गांव में स्थित माउंट लर्नर एकेडमी स्कूल में बुधवार को एनुअल स्पोर्ट्स मीट की गई जिसका शुभारंभ चंदवक थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने फीता काटकर किया। सुबह से ही छात्र/छात्राओं की हलचल मैदान पर दिखने लगी जैसे जैसे समय बढ़ता गया उनका जोश दोगुना होता गया। एनुअल स्पोर्ट्स मिट में वालीबॉल, कबड्डी, बैंटमिंटल, एथलीस्ट समेत अन्य खेल कराये गये। खेल मैदान पर खिलाड़ियों में जबरदस्त ऊर्जा का संचार देखने को मिला। विजेता टीम को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि सफलता न मिले तो तारीख बदले लक्ष्य नहीं ये गर्व कि बात है कि मुझे आज संबोधन करने का मौका मिला है और कल मैं आपको सलाम करूंगा, क्योंकि इसी बीच का कोई बच्चा कल मुझे आईपीएस मिल जाय जिसके नेतृत्व काम करने का मौका मिलेगा। 12 साल बाद मैं सेवानिवृत हो जाऊंगा, मगर मुझे पूरा भरोसा है कि इसी बीच का कोई ना कोई बच्चा जरूर आईपीएस बनेगा।आप लोगों के लिए मेरी यही इच्छा रहेगी कि आप लोग आगे बढ़े, खूब मेहनत करें और एथलीस्ट में पहुंचकर परिवार व देश का नाम रोशन करें।वहीं स्कूल के प्रबंधक अनुपम सिंह ने कहा कि मजबूत राष्ट्र के लिए युवाओं को मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाने में स्पोर्ट का बहुत बड़ा योगदान है। खेल गतिविधियां छात्रों की कार्यशक्ति को दुगुना कर देती है। इस अवसर पर बजरंग नगर चौकी प्रभारी आरके ओझा, प्रधानाचार्य अभिषेक सिंह, अल्का सिंह, सीमा सिंह, प्रशांत शुक्ला, अखिलेश सिंह, समीर सिंह, आबिद, धीरज सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। अन्त में स्कूल परिवार ने अतिथियों का स्वागत करके स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।