Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : DM की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों संग SIR की समीक्षा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में राजनैतिक दलों के साथ मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में ईन्यूमरेशन अवधि 26 दिसम्बर तक जनपद के समस्त नौ विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार ईन्यूमरेशन का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। ईन्यूमरेशन अवधि 26 दिसंबर के समाप्त होने के उपरांत सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ यह बैठक की गई।जिलाधिकारी ने बताया कि सभी राजनैतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति की गई है तथा प्रत्येक बूथ पर बीएलए एवं बीएलओ (BLO) की संयुक्त बैठकें कराई गई हैं। इसके साथ ही एएसडी (ASD) की सूची भी निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई है जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। कलेक्टीबल और नॉन कलेक्टीबल गणना प्रपत्र क्रमशः 83.49 प्रतिशत और 16.51 प्रतिशत के डिजिटाइजेशन के साथ जनपद में गणना प्रपत्र के डिजिटाइजेशन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।
बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण ने मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में तथा निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित बनाए रखने हेतु प्रशासन के प्रयासों की सराहना किया। जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों द्वारा किए गए सहयोग की सराहना भी किया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, कांग्रेस से राकेश सिंह, भाजपा से केके विश्वकर्मा, यादवेंद्र, बसपा से चंद्रेज भारती, अपना दल एस से जय प्रकाश पटेल, डॉ0 मनीष कुमार, सीपीआईएम से के.एस. रघुवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, समस्त ईआरओ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।