जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में केंद्रीय वेतन आयोग के संकल्प पत्र मे पेंशनर्स के टर्म्स रिफरेन्स को सम्मिलित नहीं किये जाने से पेंशनर्स आक्रोशित दिखे। पेंशनर्स वेतन आयोग के गठन का "भारत का राजपत्र" में पूर्व की भाँति पेंशनर्स के टर्म्स रिफरेन्स का भी उल्लेख करने की मांग करते हुए आगामी 15 दिसंबर को प्रदेश के अन्य जनपदो के साथ जिला मुख्यालय पर पूर्वान्ह साढे 11 बजे से धरना-प्रदर्शन करके प्रधानमन्त्री सहित अन्य को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजकर पेंशनर्स के टर्म्स रिफरेन्स को सम्मिलित किए जाने की मांग किया जायेगा।
बैठक ओंकार नाथ मिश्र, डॉ. भारत यादव, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, विक्रमाजीत यादव, नन्द लाल सरोज, नरेन्द्र त्रिपाठी, गोरखनाथ माली, चन्द्रशेखर सिंह, अजय सिंह, सूबेदार यादव, सुक्खु राम, कंचन सिंह, विजय शंकर सिन्हा, शेषनाथ सिंह, अशोक मौर्य, इं. प्रमोद सिंह, वीबी सिंह, जिया राम यादव, मदन मोहन सोनकर, मुकुन्द लाल उपाध्याय, शारदा प्रसाद श्रीवास्तव, मन्जू रानी, प्रेमलता श्रीवास्तव, बलिराम यादव आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला मन्त्री कृपाशंकर उपाध्याय ने किया।