Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur News : धौरइल में त्रिस्तरीय समिति का हुआ गठन, अल्पा देवी बनीं अध्यक्ष

खेतासराय, जौनपुर। जिलाधिकारी डा. विनेश चन्द्र ने आदेश के तहत ग्राम पंचायत धौरहरा विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के लिए त्रिस्तरीय समिति का गठन कर दिया। यह समिति ग्राम पंचायत सदस्यों की आपसी सहमति से बनाई गई है, ताकि पंचायत की योजनाओं व कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।
डीएम कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत धौरइल  की त्रिस्तरीय समिति में निम्न सदस्यों को शामिल किया गया है। अल्पा देवी अध्यक्ष, नीलम देवी सदस्य, रवि किशन सिंह सदस्य। आदेश में कहा गया है कि उक्त समिति की अध्यक्षता अब अल्पा देवी पत्नी वंशराज करेंगी। साथ ही संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि समिति को आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाय और ग्राम पंचायत से जुड़े विकास कार्य नियमों के अनुसार समयबद्ध तरीके से किये जायं।
डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि उपरोक्त समिति के गठन की कार्यवाही एवं अभिलेख खण्ड विकास अधिकारी, शाहगंज के माध्यम से सुरक्षित रखे जाएं तथा सभी संबंधित अधिकारी आदेश के अनुपालन को सुनिश्चित करें।