इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत जनपद में धान की खरीद बीते 1 नवम्बर से प्रारम्भ है। शासन द्वारा जनपद को 160000 मी० टन लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद में 5 क्रय संस्थाओं के माध्यम से 7 दिसंबर तक कुल 22283.453 मी०टन 4152 कृषकों से धान खरीद की गयी है जो लक्ष्य का 13.92 प्रतिशत है।राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार सतीश चंद्र शर्मा ने जनपद के विभिन्न धान क्रय केन्द्रों (खाद्य विभाग के केन्द्र सरायमोहिद्दीनपुर व सरायमोहिद्दीनपुर द्वितीय, मण्डी समिति संस्था के केन्द्र शाहगंज एवं पी०सी०एफ० संस्था के सा०स०स० कोठवार) का निरीक्षण किया। इस दौरान संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी वाराणसी संभाग, जिला खाद्य विपणन अधिकारी जौनपुर, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता जौनपुर, जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ० सहित सम्बन्धित मण्डी सचिव उपस्थित रहे।राज्यमंत्री ने उपरोक्त धान क्रय केन्द्रों पर धान विक्रय करने वाले कृषकों से दूरभाष पर वार्ता कर कय प्रकिया के सम्बन्ध में फीडबैक लिया। किसानों द्वारा धान खरीद में कोई समस्या न आने एवं भुगतान 48 घंटे के अन्दर होने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया जिस पर संतुष्टि व्यक्त किया। राज्यमंत्री ने समस्त उपरोक्त केन्द्र प्रभारियों तथा कय संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कय केन्द्रों पर धान खरीद में छोटे किसानों को प्राथमिकता दी जाय तथा कय केन्द्र पर कांटे की निर्धारित क्षमता के अनुसार धान खरीद करते हुये प्रगति सुनिश्चित करायी जाय। साथ ही किसानों को धान विक्रय करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाय जिससे कृषकों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का अधिकाधिक लाभ प्राप्त हो सके।