इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। नगर के राज कालोनी स्थित किड्स वर्ड स्कूल में सोमवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक, एसडीएम सदर व तहसीलदार की उपस्थिति में संपन्न हुआ जहां बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम, रोमांचक खेल प्रस्तुत किया। इस दौरान स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टाल लगाया गया था। बच्चों ने साउथ मिक्सिंग व मराठी थीम के भी गाने व नृत्य प्रस्तुत किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि आधुनिक वैज्ञानिक युग में बच्चों को अब तकनीकी शिक्षा पर विशेष जोर देना चाहिए। इसके अलावा खेलकूद व योगा पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए। मजिस्ट्रेट महेश कुमार ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग रहता है। विकसित राष्ट्र के निर्माण में शिक्षा व स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर अध्यापक सुमित मौर्य, सरिता दूबे, कुसुम पाठक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रबन्धक नूतन सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।