इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। अरूणोदय परिवार की एक और शाखा खुल रही है जो जौनपुर—भदोही सीमा पर स्थित राम रायपुर में है। उक्त अस्पताल का उद्घाटन 11 दिसम्बर दिन गुरूवार को प्रात: 11 बजे अड़गड़ानन्द महाराज के शिष्य नारद महाराज करेंगे। उक्त बातें नगर के कलीचाबाद में स्थित अरूणोदय सर्जिकल एण्ड ट्रामा सेण्टर के संचालक/जनरल सर्जन डा. अरूण आर. सिंह ने पत्र—प्रतिनिधि से सोमवार को हुई एक भेंट के दौरान कही। डा. सिंह ने आगे बताया कि उक्त अस्पताल में बीमा कार्डधारकों के लिये विशेष छूट रहेगी। योग्य चिकित्सकों से युक्त उक्त अस्पताल में मरीजों के लिये समस्त सम्बन्धित सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। डा. अरूण ने बताया कि शीघ्र ही अस्पताल में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत भी मरीजों का उपचार होगा।