Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​स्थानीय कला, संस्कृति, व्यापार एवं कृषि उत्पादों को मिला मंच।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। शाहगंज महोत्सव के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का  शुभारंभ मंत्री पंचायती राज अल्पसंख्यक कल्याण ओमप्रकाश राजभर के द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर एवं फीता काटकर किया गया। उन्होंने महोत्सव स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। महोत्सव में जिले के चयनित लाभार्थियों प्रगतिशील किसान सुजीत कुमार राजभर सुरेश बहादुर सिंह और कस्टम हायरिंग सेन्टर के लाभार्थी राजेन्द्र प्रसाद को ट्रैक्टर की चाभी प्रदान की गई। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत लाभान्वित युवा विकास कन्नौजिया बच्चूलाल यादव सत्यम कुमार मोदनवाल को रूपये 5 लाख का चेक वितरित किया गया। दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन को 07 व्हीलचेयर और 72 ट्राइसाइकिल दी गई।मंत्री ने उद्यान विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल का अवलोकन किया तथा विभाग द्वारा संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत शाकभाजी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रगतिशील कृषकों को निःशुल्क बीज वितरित किया। राजपति यादवजियालाल राजभर विजय बहादुर राम सहाय पुद्दन राम बिंद को सम्मानित किया गया और पीएमएफएमई योजना द्वारा लाभान्वित उद्यमियों राइस मिल के लिए गुरू प्रसाद सिंह को और ऑयल मिल के लिए निधी तिवारी को डमी चेक का वितरण किया गया। अपने संबोधन में श्री राजभर ने कहा कि शाहगंज महोत्सव का उद्देश्य स्थानीय कला संस्कृति व्यापार एवं कृषि उत्पादों को मंच प्रदान कर क्षेत्रीय प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार गरीब असहाय तथा वंचित परिवारों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों की बेटियों का विवाह सामूहिक कार्यक्रमों के माध्यम से कराया गया है तथा सभी को उपहार स्वरूप गृहस्थी की आवश्यक सामग्री प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि शाहगंज क्षेत्र के विकास के लिए विधायक रमेश सिंह द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सड़क पेयजल स्वच्छता बिजली एवं शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे कराए गए हैं तथा कई योजनाएं प्रगति पर है।विधायक रमेश सिंह ने कृषि के महत्व और किसानों के राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा किसानों को नई तकनीकों से जोड़कर उनकी आय दोगुनी करने की दिशा में कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि अधिकारी और आमजनमानस उपस्थित रहा।