Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: ​अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

खेतासराय, जौनापुर। स्थानीय क्षेत्र के अर्जनपुर गांव जाने वाले नहर मार्ग पर स्थित गुरैनी इलाके में मंगलवार शाम करीब 3 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने नहर किनारे शव देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। वह टी-शर्ट और काला पैंट पहने हुए था। हालांकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।पुलिस ने मौके पर साक्ष्य संकलित करते हुए पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आस—पास के ग्रामीणों से पूछताछ की गई लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान कराने के लिए थानों व आसपास के क्षेत्रों में सूचना भेज दी गई है। फिलहाल मामला संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है और आगे की जांच की जा रही है।