इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पोरई कलां ग्राम में मंगलवार की सुबह एक अधेड़ की बीमारी के चलते मौत हो गई। उक्त गांव निवासी राजाराम (५४) को लगभग एक वर्ष पूर्व फ़ालिज का असर हुआ जिनका इलाज आजमगढ़ से चल रहा था। इधर सोमवार को वह एक बारात में गाड़ी लेकर गए थे कि शौच के दौरान वहीं गिर गए जिन्हें कुछ लोग घर लाए। इलाज के लिए आजमगढ़ ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कारण ब्रेन हैमरेज होना बताया जा रहा है।