Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

बरसठी, जौनपुर।क्षेत्र के बडेरी पुलिस चौकी पर नवागत थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति ही राष्ट्र की शक्ति है और महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन से ही सशक्त समाज का निर्माण होता है।थाना प्रभारी ने महिला हेल्पलाइन 181, साइबर ठगी के लिए 1930, आपातकालीन सेवा 112 सहित अन्य जरूरी नंबरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला संबंधी अपराधों, छेड़खानी, घरेलू हिंसा व साइबर उत्पीड़न की शिकायतों का त्वरित व गोपनीय निस्तारण किया जाता है। साथ ही एंटी रोमियो स्क्वायड और महिला हेल्पडेस्क के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षित व सहयोगी वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है।