Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​एससी/एसटी एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में अपराध उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस ने एक  वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह के साथ उपनिरीक्षक मो. जियाउद्दीन अंसारी द्वारा पुलिस टीम के साथ आरोपित को ब्लाक मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान क्षेत्र के पिपरौल-कोटिया निवासी रमेश उपाध्याय पुत्र स्व. राममूरत उपाध्याय के रूप में हुई। गौरतलब है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1), 115(2), 351(3)  व 3(2)(वी) एससी/एसटी एक्ट के  तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार वांछित अभियुक्त को चालान न्यायालय भेज दिया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।