इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री की जन्म जयंती पर सोमवार को नगर के एक मैरिज हाल में विचार संगोष्ठी का आयोजन हुआ जहां बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।संगोष्ठी के मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष ओंकार नाथ केसरी रहे जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय सिंह ने किया। मुख्य अतिथि ने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय राजनीति को शुचिता, मर्यादा और संवाद की संस्कृति दिया। उन्होंने देश को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाई और सुशासन, राष्ट्रवाद तथा विकास को नई दिशा प्रदान किया।कार्यक्रम आयोजक/पूर्व विधायक सुषमा पटेल ने कहा कि वाजपेयी जी का जीवन देश सेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्र प्रथम की भावना का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से अटल जी के आदर्शों को आत्मसात कर समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करने का आह्वान किया।इसी क्रम में जिला संयोजक डॉ. नृपेन्द्र सिंह, सह संयोजक राजेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव मिश्रा, डॉ. आलोक सिंह, विजय पटेल सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने अटल जी के कवि हृदय, प्रखर वक्तृत्व और सर्वसमावेशी राजनीति को याद करते हुए उनके योगदान को ऐतिहासिक बताया।इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता, जिला मंत्री श्यामदत्त दुबे, रामपुर चेयरमैन प्रत्याशी छेदी लाल जायसवाल, मड़ियाहूं भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी सोनी जायसवाल, मंडल अध्यक्ष राजेश जायसवाल, देवीशंकर दुबे, रोहित यादव, रमेश दुबे, महामंत्री चंदन केसरी, उपाध्यक्ष हिमांशु श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष दिलीप साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अंत में उपस्थित लोगों ने अटल जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।