Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​​किसान पाठशाला का आयोजन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

मछलीशहर, जौनपुर। विकास खंड क्षेत्र के बटनहित पंचायत भवन में बुधवार को किसान पाठशाला का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारी सुधाकर वर्मा ने किसानों को नई तकनीक से खेती-बाड़ी करने के तरीकों की जानकारी दी। साथ ही फसल बीमा योजना के लाभ, आवेदन प्रक्रिया और किसानों को मिलने वाली सुरक्षा व फसल सुरक्षा से सम्बंधित दवा आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने नई कृषि तकनीकी से खेती कर उपज को बढ़ाने की जरूरत बताई।  पाठशाला में आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने, कम लागत में अधिक उत्पादन पाने की विधि बताई गई ।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान बृजलाल, पंचायत सहायक सुभाष कुमार, रंजित कुमार, नीरज पटेल, बासदेव, राम सागर सहित गांव के अनेक प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।