Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​खण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्मार्ट क्लास का किया शुभारम्भ।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय बिसावां में आयोजित स्मार्ट क्लास का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सिकरारा अजीत कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। मां सरस्वती के पूजन के पश्चात फीता काटकर टेलीविजन का उद्घाटन किया गया। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अवधेश कुमार अग्रवाल जी संस्थापक सोशल वेलफेयर एंड अपलिफ्टमेंट ग्रुप दिल्ली की प्रेरणा से उमेश गुप्ता द्वारा यह टेलीविजन दिया गया जिससे दृश्य श्रव्य माध्यम से बच्चे अपनी शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। इससे उनका मानसिक विकास शिक्षा के स्तर में वृद्धि होगी। उनके द्वारा देश के कोने-कोने में इस तरह के कार्य किए जाते हैं। बेसिक शिक्षा के उन्नयन में उनकी सहभागिता सर्वोच्च है। विद्यालयों में उनके द्वारा जूते-मोजे, स्वेटर, टोपी इनवर्टर, झूले भी प्रदान किये जा रहे हैं। बेसिक के बच्चों के हेतु देश में बहुत बड़ा मिशन चलाया जा रहा है। ऐसे लोगों को भी जोड़ने का उनका प्रयास सार्थक रहा है जो सेवा भाव रखते हैं, जो इस समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं। बहुत लोग उनसे जुड़ करके इस मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं। उनके इस महान कार्य के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सिकरारा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में शिवम सिंह, राकेश सिंह, प्रेम तिवारी, वीरेंद्र सिंह, मुकेश दुबे, आशीष मौर्या आदि उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापिका उत्तमा चतुर्वेदी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।