Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : विद्युत समस्या को लेकर सदैव तैयार रहते हैं उप खण्ड अधिकारी।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। जनपद के उप खंड अधिकारी मुफ्तीगंज अतुल कुमार इन दिनों विद्युत समस्या को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। अपनी कार्यशैली से क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को निपटाना उनकी प्रथम वरीयता है जिसके चलते वह इस समय क्षेत्रीय कनेक्शनधारकों के दिल में अपनी एक अलग पहचान बना लिये हैं जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस बाबत क्षेत्रीय लोगों ने पत्र—प्रतिनिधि को बताया कि इसके पहले रहे कई उप खंड अधिकारी क्षेत्रीय जनता के कनेक्शन व बिल को लेकर सुचारू रूप से कार्य न करने की वजह से कनेक्शनधारकों को काफी परेशानी के साथ आये दिन अपनी समस्या को लेकर मुफतीगज एसडीओ ऑफिस का चक्कर काटना पड़ता था, फिर भी समस्या का निदान नहीं हो पता था। कुछ तो मीटर रीडर के खामियाजा से परेशानी झेलते थे। वहीं कुछ तो उप खंड अधिकारी के कार्य एवं व्यवहार से रूष्ट रहते थे लेकिन वर्तमान में अतुल कुमार जैसे उप खंड अधिकारी के मुफ्तीगंज कदम रखते ही क्षेत्रीय कनेक्शन धारकों की समस्या कोसों दूर चली गई है।देखा जाता है कि क्षेत्रीय समस्या के निस्तारण हेतु वह सुबह ऑफिस में उपस्थित रहते हैं। इनकी कार्यशैली एवं स्वभाव को देखते हुए विद्युत लाभार्थियों ने बताया कि अतुल जैसे अधिकारी हर विभाग को मिल जायं तो जनता को निराश न होना पड़े। जहां समस्या को लेकर आये दिन कनेक्शन लाभार्थी व कर्मचारियों के बीच तू—तू मैं—मैं में होता रहा, आज वह समस्या उप खंड अधिकारी के आते ही समाप्त हो गयी है। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर श्री कुमार ने कहा कि कोई भी किसी प्रकार की कनेक्शन बिल संबंधित समस्या हो तो सीधे संपर्क करें। हम आप लोगों की समस्या के समाधान के लिए ही हैं।