इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने विधानसभा में गांव में बने मकान और आबादी तथा सड़कों को भी मानचित्र में शामिल करने का जोरदार मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आबादी की जमीन पर काफी दिनों से रह रहे हैं लेकिन चकबंदी विभाग तथा अधिकारियों की लापरवाही की वजह से अभी उनका मानचित्र राजस्व के नशे में नहीं है। ऐसे लोग जो जमींदार के समय सन् 52 के पहले से रह रहे हैं, उनको घरौंदी के साथ इसमें शामिल किया जाय। भले ही उनके नक्शे के मानचित्र में नहीं हैं। गांव में तमाम अच्छी सड़कें बन गई हैं। जो मानचित्र में नहीं हैं, उसको भी मानचित्र में शामिल किया जाय जिससे आगे चलकर कोई असुविधा न हो। क्षेत्रीय लोगों ने उनके इस मुद्दे को उठाने की काफी सराहना किया।