Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​चोरी की घटनाओं के बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद पुलिस ने पूर्व में लूट, चोरी, नकबजनी जैसी गम्भीर घटनाओं में शामिल आधा दर्जन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी का चालान भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ तथा क्षेत्राधिकारी नगर गोल्डी गुप्ता के निर्देश पर पुलिस पूर्व में लूट व चोरी की घटनाओं में शामिल बदमाशों के ऊपर नजर बनाए हुए थी। इसी बीच थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल को सूचना मिली कि पूर्व में लूट, चोरी जैसी गम्भीर घटनाओं को कारित करने वाले आधा दर्जन बदमाश फिर से सक्रिय हो रहे हैं। उन्होंने एसआई विजय प्रताप सिंह के साथ एक टीम बनाया। उसके बाद क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव निवासी अनिल निषाद, रोहित निषाद पुत्रगण राम अवतार निषाद, बेचन निषाद पुत्र रमाकांत निषाद, सुखराम निषाद पुत्र रामचन्द्र निषाद और सेवईनाला निवासी सजंय गुप्ता पुत्र सुबास चन्द्र गुप्ता तथा सुदीप कुमार पुत्र स्व. राम बुझारत मौर्य को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों ये सक्रिय हो रहे थे।