Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​खेल से धैर्य, अनुशासन व विनम्रता की मिलती है सीख।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। जीएस इंटरनेशनल स्कूल गैरी कला हैदरपुर में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण के दौरान छात्रों, अभिवावकों को संबोधित करते हुए मुंबई स्थित प्रसिद्ध कंपनी के डायरेक्टर व प्रबंध न्यासी मार्तण्ड सिंह ने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं, बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी निर्माण करता है। खेल प्रतियोगिता में बालक बालिका वर्ग में शतरंज, कैरम, क्रिकेट, वालीबॉल, कबड्डी, रस्साकसी, एकल दौड़ रिले दौड़, खो खो आदि खेलों का आयोजन किया गया कड़े मुकाबले में ब्लू हाउस ने 1550 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि रेड हाउस 1350 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर पम्मू सिंह, संदीप उपाध्याय, भानु प्रताप सिंह, सूरजदेव सिंह, कृष्णकांत मिश्रा, रमेश चौहान, विपिन सिंह, ऋषिकांत राव, प्रधानाचार्य अजय कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।