इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। जनपद की ऐतिहासिक जुलूस जश्न—ए—मेराजुन्नबी स.अ.व. को परम्परागत एवं धूमधाम से मनाये जाने को लेकर औलिया सीरत कमेटी का प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ एवं सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह से मिलकर प्रतिनिधिमण्डल ने 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।अधिकारियों को पत्रक सौंपते हुये कमेटी के अध्यक्ष शकील मुमताज ने कहा कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी 16 जनवरी 2026 दिन शुक्रवार को सायं 6 बजे से दूसरे दिन प्रात: 4 बजे तक उपरोक्त जुलूस का भव्य आयोजन होगा। इसी क्रम में सचिव मो. शाहिद मंसूरी ने बताया कि उक्त जलसा व जुलूस मेराजुन्नबी स.अ.व. औलिया मस्जिद सुतहट्टी बाजार से उठकर अपने निर्धारित मार्गों से होते हुये सब्जी बाजार, कोतवाली चौराहा, हरलालका रोड, चहारसू चौराहा, शाही किला होते हुये शाही अटाला मस्जिद पहुंचकर जलसे के रूप में तब्दील हो जायेगा।साथ ही मुख्य संरक्षक अनवारूल हक गुड्डू ने बताया कि जनपद के उक्त ऐतिहासिक जलसे में जनपद की तमाम अंजुमन एवं अखाड़े शामिल होकर कार्यक्रम को भव्य बनायेंगे। श्री हक ने बताया कि 5 सूत्रीय मांगों में पूर्व की भांति नगर पालिका द्वारा जनरेटर, पानी टैंकर, सफाई की व्यवस्था होनी चाहिये। मेडिकल कैम्प एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिये। उक्त तिथि को विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था हो।अग्निशमन सहित सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होना चाहिये।
प्रतिनिधिमण्डल को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं सिटी मजिस्ट्र्रेट ने आश्वासन दिया कि पूर्व की भांति समस्त सुविधाएं प्रदान की जायेंगे। प्रतिनिधिमण्डल में हाजी इमरान, शम्स तबरेज आलम, असलम शेर खान, नेयाज ताहिर, हफिज शाह, सलमान शेख, कमालुद्दीन अंसारी, राजा नवाब, नुरूद्दीन मंसूरी, अंसार इदरीसी, अकरम मंसूरी, मो. सैफ, अजीज फरीदी, इरशाद मंसूरी, लाल मोहम्मद राइनी, दानिश अंसारी सहित अन्य लोग शामिल रहे।