Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : अविलम्ब अस्थायी रैन बसेरा का निर्माण कराया जाय: राधेरमण जायसवाल

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमण्डल जौनपुर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक राम प्रकाश यादव से मिलकर जौनपुर जंक्शन और सिटी स्टेशन पर अस्थायी रैन बसेरा एवं अलाव का प्रबन्ध करने का ज्ञापन दिया। इस मौके पर श्री जायसवाल ने बताया कि पूर्व के 10 वर्षों से लगातार जौनपुर जंक्शन एवं सिटी स्टेशन पर रैन बसेरा और अलाव का प्रबंध किया जाता था परंतु इस समय अपार ठण्डी के बावजूद भी अभी तक यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन के तरफ से किसी भी तरह का प्रबंध नहीं किया गया जबकि सभी ट्रेनें लेट से चल रही हैं। रेलवे प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए अविलम्ब रैन बसेरा का निर्माण करने का आग्रह किया गया।
जौनपुर जंक्शन स्टेशन अधीक्षक ने विषय की गम्भीरता को समझते हुए तत्काल उत्तर रेलवे डीआरएम से फोन द्वारा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष से बात कराया। डीआरएम ने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार का सहयोग लेते हुए अस्थायी रैन बसेरा जल्द ही बनाया जायेगा। प्रतिनिधिमण्डल में शामिल प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी ने जनहित और यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े इस कार्य पर ध्यान देने के लिये नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल सहित नगर की पूरी टीम का साधुवाद किया। साथ ही जल्द से जल्द समस्या का निदान करने के लिए रेलवे प्रशासन से आग्रह किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय केडिया ने कहा कि प्रशासन और रेलवे विभाग को अतिशीघ्र अलाव के साथ रैन बसेरा का निर्माण करना चाहिये जिससे किसी प्रकार का दुखद घटना ना हो सके।वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष साहू, किराना संघ के अध्यक्ष विजय गुप्ता, उपाध्यक्ष हफिज शाह ने संयुक्त रूप से कहा कि इस कड़ाके की ठंड में सबसे जरूरी यही है कि यात्रियों, व्यापारियों और राहगीरों की सुरक्षा का ध्यान दिया जाय। प्रतिनिधिमंडल में नगर महामंत्री मुन्ना लाल अग्रहरि, यशवंत साहू, शुभम बरनवाल, शाहिद मंसूरी, सतीश अग्रहरि, जितेन्द्र जायसवाल, डी.के. अग्रहरि, ऋषिकेश दुबे, राकेश जायसवाल, अनिल मिश्रा, निश्चय जायसवाल, मनोज साहू आदि व्यापारी शामिल रहे।