इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से शांति भंग करने वाले छह अभियुक्तों को सरपतहां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत सभी का चालान न्यायालय भेज दिया गया। रविवार को अमावां कला निवासी सचिन दूबे पुत्र जय प्रकाश, जंगीपुर के समरजीत बिंद पुत्र प्रहलाद, भटौली निवासी सभाजीत गौतम पुत्र रमेश कुमार, खानपुर चौरवा के राहुल जायसवाल पुत्र जगदीश, रूधौली निवासी देवी प्रसाद पुत्र सुक्खू और चेतरहा निवासी राधे लोना पुत्र सुरजू को शांति भंग की धारा में पकड़ा गया। इस कार्रवाई में पट्टीनरेन्द्रपुर चौकी प्रभारी प्रद्युम्नमणि त्रिपाठी, उपनिरीक्षक शैलेश सिंह व हरेराम यादव शामिल रहे। पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है।