Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​शिक्षा के साथ संस्कार में पले, नौनिहाल ही सशक्त समाज की नींव: डा. विश्व प्रकाश

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर क्षेत्र के सकल हिन्दू समाज बजरंग बस्ती आजमगढ़ रोड स्थित एक पैलेस में भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ। मंच पर संत समाज से डॉ. विश्व प्रकाश त्रिपाठी, अनुसूचित समाज से प्रिंस गौतम एवं मातृ शक्ति से अनुपमा अग्रहरि उपस्थित रहीं। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार में पले नौनिहाल ही समाज और राष्ट्र को सही दिशा प्रदान कर सकते हैं।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख मिथिलेश जी ने कहा कि सनातन संस्कृति के पुनरुत्थान के लिए समस्त हिन्दू समाज को एकजुट होकर कार्य करना होगा। हिन्दू जागेगा तभी विश्व जगेगा। सम्मेलन का उद्देश्य हिन्दू धर्म, संस्कृति और समाज की एकता, आपसी प्रेम एवं सामाजिक समरसता को मजबूत करना है।कार्यक्रम के दौरान भारत माता के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। बच्चों व बच्चियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सम्मेलन को रोचक संदेश दिया। आयोजन एवं अध्यक्षता कर रहे ओम जी चौरसिया ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे।