इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज स्टार एवं लियो क्लब शाहगंज यंग स्टार के संयुक्त तत्वावधान में "गौ सेवा परमो धर्मः" कार्यक्रम के अंतर्गत गौसेवा का पुनीत कार्य निरंतर जारी है। इसी क्रम में गोशाला सिधाई में गौसेवा कार्यक्रम हुआ। यह कार्यक्रम संस्था के सक्रिय सदस्य मनीष श्रीवास्तव के सौजन्य से संपन्न हुआ जहां गोवंश के लिए गुड़ एवं मिनरल मिक्सचर का वितरण किया गया जिससे गौवंश के स्वास्थ्य संवर्धन का संदेश दिया गया।कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों, पूर्व अध्यक्षों एवं लियो साथियों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम संयोजक डॉ. आलोक सिंह पालीवाल ने कहा कि गौसेवा भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है और इसे निरंतर जारी रखना समाज की जिम्मेदारी है। इसी क्रम में रविवार को एक बार पुनः गौसेवा का कार्यक्रम हुआ जहां संस्था के पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक डॉ. आलोक पालीवाल, राजेश चौबे, पंकज सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने गौ सेवा परमो धर्मः के संकल्प को दोहराते हुए ऐसे पुनीत कार्यों को आगे भी जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त किया।