Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​क्रेता विभागों के प्रशिक्षण के लिये कार्यशाला का हुआ आयोजन

जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर प्रेक्षागृह में जेम पोर्टल पर सुचारू रूप से शासकीय क्रय करने हेतु क्रेता विभागों के प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में आयुक्त एवं निदेशक उद्योग राज्य जेम प्रकोष्ठ लखनऊ द्वारा नामित अंकित शुक्ला जेम विशेषज्ञ द्वारा जेम पोर्टल के बारे में जानकारी दी गयी। जेम पोर्टल पर विभागों द्वारा निविदा/कय पद्धति एवं पोर्टल के उपयोग में आने वाली अन्य व्यवहारिक समस्याओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। विभिन्न विभागों द्वारा पूछे गये सम्बन्धित प्रश्नों का निराकरण किया गया।
इसके अन्तर्गत विषय विशेषज्ञ द्वारा जानकारी दी गयी कि जेम के माध्यम से सभी विभागों/संस्थाओं द्वारा वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद अनिवार्य रूप से की जानी है। सीधे कय 50000 रूपये तक का जेम पोर्टल पर उपलब्ध किसी भी ऐसे आपूर्तिकर्ता से किया जा सकता है जो आवश्यक गुणवत्ता, विशिष्टियां एवं आपूर्ति अवधि को सतुष्ट करता हो। 50000 से अधिक और 10 लाख तक कय तुलनात्मक आधार पर एल-1 आपूर्तिकर्ता से किया जायेगा जो सबसे कम मूल्य की सामग्री ऑफर कर रहा हो परन्तु शर्त यह है कि कम से कम 3 ऐसे विक्रेताओं एवं निर्माताओं की तलना की जायेगी जो आवश्यक गुणवत्ता, विशिष्टियां एवं आपूर्ति अवधि को संतुष्ट करते हो तथा 10 लाख से ऊपर के कय अनिवार्य रूप से आनलाइन बिडिंग/रिवर्स ऑक्सन टूल का उपयोग कर उस विक्रेता से कय किया जा सकेगा जो आवश्यक गुणवत्ता, विशिष्टियां एवं आपूर्ति अवधि को संतुष्ट करते हुये सबसे कम मूल्य ऑफर किया हो।
उक्त कार्यशाला में वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित विभिन्न विभागों जिला सेवायोजन, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, जल निगम, अभियोजन, चकबन्दी, ग्राम्य विकास, कृषि, विद्युत, गन्ना विकास, उद्यान, शिक्षा, जिलापूर्ति, खेल विभाग, युवा कल्याण, राज्यकर, स्वास्थ्य विभाग, निर्वाचन विभाग, सूचना विभाग आदि विभागों के प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहें। अन्त में उपायुक्त उद्योग द्वारा सभी उपस्थित विभागों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यशाला का समापन किया गया।