Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​डीएम ने वीवीपैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस में रखे वीवीपैट, सीसीटीवी की क्रियाशीलता, सुरक्षा व्यवस्था, रख-रखाव सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वेयर हाउस में सुरक्षा मानकों का पूर्णतः पालन किया जाए तथा सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित एवं दुरुस्त बनी रहे।निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में ठंड के दृष्टिगत गरीब एवं असहाय महिलाओं को कंबल वितरित किये। कंबल पाकर महिलाओं के चेहरों पर प्रसन्नता देखने को मिली। इसके पहले जनसुनवाई कक्ष में आये फरियादियों में भी कंबल वितरण किया। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि शीतलहर एवं ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सहायता से वंचित न रहे। शासन की मंशा के अनुरूप जनपद प्रशासन द्वारा लगातार जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतलहर के दृष्टिगत जनपद के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब, असहाय, वृद्ध एवं बेसहारा व्यक्तियों को कंबल वितरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि रैन बसेरों, अलाव तथा अन्य ठंड से बचाव की व्यवस्थाएं नियमित रूप से संचालित रहें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जनसामान्य की सेवा के लिए सदैव तत्पर है और शासन की योजनाओं एवं निर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, कांग्रेस से राकेश सिंह डब्बू, भबसपा से केके विश्वकर्मा, यादवेंद्र, बीएसपी से चंद्रेज भारती, अपना दल एस से जय प्रकाश पटेल, डॉ0 मनीष कुमार, सीपीआईएम से के.एस. रघुवंशी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।