Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​प्रदेशस्तरीय महिला खेल वालीबाल में आजमगढ़ और खो-खो में वाराणसी चैम्पियन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सिद्दीकपुर, जौनपुर। इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित हो रही प्रदेशस्तरीय महिला वाॅलीबाल एवं खो-खो प्रतियोगिता के तीसरे एवं फाइनल दिन वाॅलीबाल व खो-खो के विजेता, उप विजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि सुनील यादव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि करंजाकला रहे जिनका स्वागत चन्दन सिंह क्रीड़ा अधिकारी ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम प्रदान करके किया। इस अवसर पर महावीर प्रसाद सिंह सचिव जिला वाॅलीबाल संघ, निखिल सिंह सचिव जिला हैण्डबाल संघ, सोमेश गुप्त अंतर्राष्ट्रीय तलवारबाजी खिलाड़ी, राजकुमार यादव अंतर्राष्ट्रीय रेफरी तलवारबाजी, अशोक सोनकर, कन्हैया सिंह यादव, कृष्ण कुमार यादव, अमरजीत यादव, दिलीप कुमार, शशि कुमार यादव, निलेश यादव प्रशिक्षकगण उपस्थित थे।मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया जहां कहा कि आज जो इन्दिरा गांधी स्टेडियम की छवि दिखाई दे रही है, इसमें प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के साथ ही गिरीश चन्द्र यादव राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उ0प्र0 शासन लखनऊ की भूमिका सराहनीय रही है। उनके अगुवाई में सिद्दीकपुर स्टेडियम का सर्वांगीण विकास सम्भव हो पाया है।खो-खो: पहला सेमीफाइनल में गोरखपुर बनाम आजमगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर की टीम 12-6 अंको से विजयी हुई। दूसरा सेमीफाइनल मैच बस्ती बनाम वाराणसी के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी की टीम 8-3 अंक से विजयी हुई। तृतीय स्थान के लिए हार्डलाइन का मैच बस्ती बनाम आजमगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें बस्ती की टीम 03-01 अंकों से विजेता हुई। फाइनल मुकाबला वाराणसी बनाम गोरखपुर के मध्य खेला जिसमें वाराणसी 4-3 अंकों से विजयी हुई।वाॅलीबाल: पहला क्वार्टर फाइनल अयोध्या बनाम वाराणसी के मध्य खेला जिसमें वाराणसी की टीम 25-21, 29-27 से सीधे सीटे में विजयी हुई। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच मिर्जापुर बनाम कानपुर के मध्य खेला गया। संघर्षपूर्ण मुकाबले में मिर्जापुर की टीम 25-20, 18-25, 25-20 से विजयी हुई। तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला गोरखपुर बनाम झांसी के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर की टीम सीधे सेटों में 25-10, 25-15 अंकों से विजयी हुई। चैथा क्वार्टर फाइनल लखनऊ बनाम आजमगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें आजमगढ़ की टीम ने सीधे सेटों में 25-22, 25-11 के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहला सेमीफाइनल अयोध्या बनाम मिर्जापुर के मध्य खेला गया जिसमें अयोध्या की टीम सीधे सेटों 25-19, 25-20 से विजयी रही। दूसरा सेमीफाइनल गोरखपुर बनाम आजमगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें आजमगढ़ की टीम संघर्षपूर्ण मुकाबले में 25-23, 26-24 अंकों से विजयी होकर फाइनल में प्रवेश किया। तृतीय स्थान के लिए हार्डलाइन का मैच मिर्जापुर बनाम गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर की टीम 25-19, 25-20 अंकों से सीधे सेटों में पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। फाइनल मुकाबला आजमगढ़ बनाम अयोध्या के मध्य खेला गया जिसमें संघर्षपूर्ण मुकाबले में आजमगढ़ की टीम 25-22, 20-25, 25-18, 25-22 अंकों से विजयी होकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अयोध्या की टीम को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।