Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : दम्पत्ति पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के अढ़नपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो अराजक तत्वों ने ग्राम प्रधान मनोज प्रजापति व उनकी पत्नी पर लाठी-डंडों व रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। बुरी तरह घायल दंपति को पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्राम प्रधान मनोज प्रजापति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव के ही विपिन सिंह पुत्र इंदर सिंह व विनय तिवारी पुत्र रामधारी तिवारी अचानक उनके घर पहुंचे। आरोपियों ने गाली-गलौज व धमकियां देते हुए दंपति को बुरी तरह पीटे तथा उनका मोबाइल फोन भी तोड़ दिये। इससे दोनों को सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।